भागलपुर, सितम्बर 25 -- -प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा सारोगाब पंचायत के भलार मोहल्ला (वार्ड 7 और 8) की लगभग 3500 आबादी बाढ़ और जलजमाव से त्रस्त है। नाले व निकासी व्यवस्था न होने से चार-चार महीने पानी भरा रहता है, जिससे बीमारियां फैल रही हैं और खेती बर्बाद हो चुकी है। गांव में नल-जल योजना, पीएम आवास, पेंशन व राशन जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ अधूरा है। जर्जर सड़कों के कारण आवागमन बाधित रहता है। पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र और पुस्तकालय का न होना विकास के अभाव को और गहरा करता है। करीब 1500 मतदाताओं वाला भलार मोहल्ला (वार्ड नंबर-7 एवं 8) आज भी बदहाली और उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। इस इलाके की सबसे बड़ी समस्या जलजमाव है। इसकी वजह से लगभग 100 घर प्रभावित हो चुके हैं। लोग अपने ही घरों में कैद होकर रह गए हैं। बच्चों और बुजुर्गों का घर से बाहर निकलन...