भागलपुर, अगस्त 20 -- प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा मुंगेर नगर निगम का वार्ड -36, संदलपुर, करीब 17 हजार की आबादी और 5,500 मतदाताओं वाला क्षेत्र है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं के मामले में यह वार्ड उपेक्षा का शिकार है। अधूरे सीवरेज और नल-जल योजना, जर्जर सड़कें, जल निकासी की समस्या, टूटी एलईडी लाइट, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन जैसी सामाजिक योजनाओं से वंचित लोग यहां की सबसे बड़ी परेशानियां हैं। बच्चों और महिलाओं की सुविधा के लिए मात्र तीन आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जो जरूरत के मुताबिक पर्याप्त नहीं हैं। नतीजतन शिक्षा और पोषण जैसी बुनियादी सुविधाएं भी प्रभावित हो रही हैं। नल-जल योजना केवल कागजों और भाषणों तक ही सीमित है। कई जगह पाइप तो बिछाए गए हैं, लेकिन पानी की सप्लाई नहीं होती। जहां पानी चालू होता है, वहां भी पाइपलाइन से पानी सड़कों पर बहक...