भागलपुर, दिसम्बर 12 -- - प्रस्तुति : गौरव कुमार मिश्रा धरहरा प्रखंड के शिवकुंड पंचायत के वार्ड -5, कुर्मी टोला में पानी, सड़क, नाला, आवास और शिक्षा से जुड़ी समस्याएं वर्षों से अनसुलझी हैं। वर्ष 2018-19 में बनी जलमीनार पूरी तरह जर्जर हो चुकी है और कभी भी गिरने का खतरा बना हुआ है। नल-जल योजना के बावजूद करीब 50 घर अब भी कनेक्शन से वंचित हैं, जबकि कई जगह पाइपलाइन टूट चुकी है। सड़क और जलनिकासी की स्थिति अत्यंत दयनीय है, गलियां टूटी हैं और नालों के अभाव में गंदा पानी घरों में जमा रहता है। सफाई व कचरा उठाने की व्यवस्था भी ठप है। आवास योजना के तहत लगभग 20 परिवार अब तक लाभ से वंचित हैं। वहीं, स्थानीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जर्जर भवन और बाढ़ की समस्या से प्रभावित है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शीघ्र स्थायी सम...