भागलपुर, जनवरी 25 -- -प्रस्तुति: रणजीत कुमार ठाकुर/गौरव कुमार मिश्रा योगनगरी मुंगेर में जाम की समस्या अब रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और मुख्य सड़कों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। कोतवाली थाना चौक, शीतला मंदिर चौक, गांधी चौक, कौड़ा मैदान चौक, एक नंबर ट्रैफिक (सरदार पटेल चौक), बाटा चौक, राजीव गांधी चौक, पंडित दीनदयाल चौक, कस्तूरबा वाटर वर्क्स तिनबटिया और मुर्गियाचक चौक ऐसे प्रमुख स्थान हैं, जहां प्रतिदिन जाम लगता है। इन क्षेत्रों में औसतन करीब 100 मीटर से 2 किलोमीटर की दूरी तय करने में 20 मिनट से लेकर 1 घंटे तक का समय लग जाता है। मुर्गियाचक चौक से एक नंबर ट्रैफिक (सरदार वल्लभभाई पटेल चौक) तक की दूरी, जो सामान्य स्थिति में 5-7 मिनट में पूरी हो जाती है, जाम के समय 30-45 मिनट ले लेती है। कई जगहों पर...