भागलपुर, सितम्बर 6 -- प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड -6 स्थित चौखंडी मोहल्ला आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। लगभग 2000 की आबादी वाले इस इलाके में जर्जर सड़कें, अधूरा सीवरेज, पेयजल संकट और नल-जल योजना की विफलता गंभीर समस्या बनी हुई है। बरसात में स्थिति और बिगड़ जाती है, जिससे लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित होता है। बिजली आपूर्ति की अनियमितता, सफाई व्यवस्था की कमजोरी, आंगनबाड़ी सेवाओं और राशन वितरण में गड़बड़ी भी निवासियों के लिए परेशानी का कारण है। इन हालात को लेकर हिन्दुस्तान के 'बोले मुंगेर' संवाद के दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं रखते हुए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शीघ्र समाधान की मांग की। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड -6 का चौखंडी मोहल्ला और इसके आसपास का यादव टोला क्षेत्र आज भी बुनियादी सुविधाओं के ...