भागलपुर, मई 7 -- संग्रामपुर बाजार लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। अपने आसपास के 400 गांवों के लगभग 7000 लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों का केंद्र है। प्रतिदिन लगभग तीन करोड़ रुपये का व्यवसाय करने के बावजूद यह बाजार बुनियादी सुविधाओं कमी और प्रशासनिक उपेक्षा से बेजार है। नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बावजूद यहां आज भी 250 साल पुरानी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। यहां के लोगों ने बाजार की समस्याओं को लेकर हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में खुलकर अपनी बात रखी। 01 किलोमीटर क्षेत्र में है संग्रामपुर बाजार का विस्तार 04 सौ गांवों के लगभग 7000 लोग हैं बाजार पर निर्भर 03 करोड़ रुपये का बाजार में प्रतिदिन होता है व्यवसाय संग्रामपुर बाजार को नगर पंचायत का दर्जा जाने के बावजूद यहां कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ है। मौनी मंदिर रोड और...