भागलपुर, अगस्त 2 -- प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा/रणजीत कुमार ठाकुर दरियापुर पंचायत-1 डढ़ियार, जिसकी आबादी लगभग 15,000 है, आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जी रही है। जर्जर सड़कें, जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं, पेयजल संकट, जलजमाव, कमजोर शिक्षा व्यवस्था, बंद पड़ी आंगनबाड़ी केंद्र, बिजली की अनियमित आपूर्ति और पंचायत भवन का अभाव ये सभी समस्याएं यहां के लोगों के दैनिक जीवन को प्रभावित कर रही हैं। मुंगेर जिले के दरियापुर पंचायत-1 डढ़ियार की स्थिति ग्रामीण भारत के असल हालात की तस्वीर पेश करती है। लगभग 5,500 मतदाताओं वाली इस पंचायत में कुल 17 वार्ड हैं। लेकिन आजादी के इतने वर्षों बाद भी यह पंचायत बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है। गांव के लोग बताते हैं कि पंचायत की सड़कें करीब 15 साल पहले बनी थीं, जिनकी अब तक मरम्मत तक नहीं हुई है। बरसा...