भागलपुर, नवम्बर 22 -- - प्रस्तुति : गौरव कुमार मिश्रा मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के सारोबाग पंचायत अंतर्गत खिरोदरपुर, रामगढ़ मुसहरी और पश्चिमी खिरोदरपुर, महुआ खंडी मुसहरी आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। लगभग 1600 की आबादी, 600 मतदाता और 300 घरों वाले इस क्षेत्र में नल-जल कनेक्शन, पक्की सड़क, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। राशन कार्ड वितरण में धांधली, जर्जर आवास योजना भवन, रोजगार की कमी और पानी की समस्या यहां के लोगों की मुख्य परेशानी बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की योजनाओं का लाभ अब तक उन्हें नहीं मिल पाया है। इस क्षेत्र में अबतक सरकार की नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। यहां की पूरी आबादी एक मात्र सरकारी चापाकल पर निर्भर है। चारमीनार जलापूर्ति योजना भी इस मोहल्ल...