भागलपुर, फरवरी 19 -- जमालपुर मुंगेर का जुड़वां शहर होने के साथ-साथ औद्योगिक एवं धार्मिक रूप से भी प्रसिद्ध है। यहां का रेल कारखाना भारत के सबसे पुराने कारखानों में से एक है, वहीं काली पहाड़ी धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। बावजूद जमालपुर का विकास अपेक्षानुसार नहीं हुआ है। यहां कई समस्याएं हैं, जिनका समाधान वर्षों से लंबित है। इन्हीं में से एक है शहर में एक भी वेंडिंग जोन का नहीं होना है। शहर में फुटपाथ पर ही फुटकर विक्रेता अपनी दुकान लगाते हैं। इससे कई तरह की समस्या उत्पन्न हो रही हैं। वेंडिंग जोन के अभाव में इन विक्रेताओं को लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जमालपुर धरहरा रोड में दौलत पासवान चौक पर आयोजित संवाद में फुटकर विक्रेताओं ने अपनी समस्या बताई। 15 सौ से अधिक है जमालपुर में वेंडरों की संख्या 01 हजार से अधिक है ज...