भागलपुर, सितम्बर 14 -- प्रस्तुति: रणजीत कुमार ठाकुर/गौरव मिश्रा ईटवा पंचायत के सुंदरडीह और यादव टोला (वार्ड - 2 और 3) की करीब 3500 आबादी आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। यहां नल-जल योजना ठप है, जबकि चापाकल और बोरिंग भी खराब पड़े हैं। सड़क और नाला निर्माण कार्य अधूरा है, वहीं इंदिरा आवास जर्जर हालत में पहुंच चुका है। अधूरे शौचालय भी लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्र की कमी और विद्यालय तक पक्की सड़क न होने से बच्चों की शिक्षा में बाधा होती है। इसके अलावा राशन कार्ड संबंधी गड़बड़ी से जरूरतमंदों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने अबतक कोई ठोस पहल नहीं की। यहां लगभग 1400 मतदाता रहते हैं, लेकिन पानी, नाला, सड़क, आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी आवश्यक राहतें अबतक ग...