भागलपुर, सितम्बर 28 -- -प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा तेलियाडीह पंचायत के वार्ड -2 अंतर्गत संग्रामपुर के जवायत गांव की लगभग तीन हजार आबादी और 1200 मतदाता आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। नल-जल योजना, सड़क-नाला निर्माण, शौचालय, बिजली, राशन कार्ड और प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाओं का लाभ सैकड़ों परिवारों तक नहीं पहुंच पाया है। हालात यह हैं कि लोग आज भी गंदे कुएं के पानी पर निर्भर हैं और फूस के मकानों में गुजर-बसर कर रहे हैं। राशन व्यवस्था में भी गंभीर अनियमितताओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी दावे केवल कागजों पर सीमित हैं। सरकारी योजनाएं यहां कागजों पर तो चल रही हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर इनका कोई प्रभाव ग्रामीणों के जीवन में दिखाई नहीं देता। गांव की गलियों से लेकर घरों तक समस्याओं का अंबार है। वार्ड की सबसे गंभी...