पूर्णिया, दिसम्बर 6 -- प्रस्तुति : गौरव कुमार मिश्रा/कुमार आदर्श संग्रामपुरनगर पंचायत के वार्ड -9 की करीब 4,000 आबादी आज भी नल-जल, सड़क, नाला, सफाई, रोशनी, आवास और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। करीब 150 घरों तक नल-जल योजना की पाइपलाइन नहीं पहुंची है, जबकि टावर लगाए एक साल हो चुका है। लगभग 40 घर अभी भी मिट्टी के बने हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित नहीं हैं। नाले के अभाव में गंदा पानी सड़कों पर बहता है, जिससे कीचड़ और जलजमाव बना रहता है। सफाई और फॉगिंग की व्यवस्था भी नाम मात्र की है, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव महीनों से नहीं हुआ। स्ट्रीट लाइट की स्थिति खराब होने से रात में आवागमन प्रभावित है। स्कूल और आंगनबाड़ी भवन जर्जर हैं। लगभग एक तिहाई लोग आज भी खुले में शौच को मजबूर हैं। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि नगर पंचायत जल्द...