भागलपुर, जुलाई 26 -- प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर प्रखंड अंतर्गत रतैठा पंचायत के रतनी गांव में आज भी विकास की जरूरत है। जो आधा अधूरा विकास हुआ है वह गांव वालों के लिए नाकाफी है। गांव में जरूरी व्यवस्थाएं फेल हैं। आने जाने के लिए अच्छी सड़क नहीं है। पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं है। शिक्षा व्यवस्था डावांडोल है और बिजली के तार जर्जर हैं। चिकित्सा व्यवस्था बेपटरी है। ऐसे में गांव को विकास की बहुत ही जरूरत है। हिन्दुस्तान संवाद में लोगों की मांग है कि गांव का विकास किया जाए। ताकि वह भी मुख्य धारा से जुड़ सकें। मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर के रतैठा पंचायत अंतर्गत रतनी गांव की आबादी लगभग 3500 है जिसमें 1260 के आसपास मतदाता हैं। बावजूद इसके यह गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जी रहा है। जल, सड़क, शिक्षा, बिजली,...