भागलपुर, सितम्बर 9 -- प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा टेटियाबंबर प्रखंड के नोनाजी पंचायत अंतर्गत बड़ी छाता गांव की लगभग 3000 की आबादी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। नल-जल योजना के बावजूद कई घरों में पानी नहीं पहुंच रहा, नाले जाम हैं और जल निकासी ठप है। प्रधानमंत्री आवास योजना में कई गरीब परिवार छूट गए हैं, जबकि गंगटा मोड़ से संग्रामपुर तक की जर्जर सड़क हादसों को न्योता दे रही है। करीब 100 परिवारों का राशन कार्ड नहीं बन पाया है। स्वास्थ्य सुविधा भी बदहाल है, क्योंकि देवघरा का केंद्र वर्षों से बंद पड़ा है, जिससे ग्रामीणों को दूर-दराज इलाज के लिए जाना पड़ता है। इन समस्याओं ने गांव के विकास को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। मुंगेर जिले के टेटिया बंबर प्रखंड के नोनाजी पंचायत अंतर्गत करीब 1100 मतदाताओं वाला बड़ी छाता गांव की स्थिति विकास के दा...