पूर्णिया, अगस्त 21 -- प्रस्तुति: रणजीत कुमार ठाकुर/गौरव मिश्रा बरियारपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत अखेराटोला वार्ड - 10, 12 और 13 के ग्रामीण विकास कार्यों की अनदेखी से परेशान हैं। उनका कहना है कि योजनाएं सिर्फ कागजों पर सीमित रह गई हैं। करीब 200 लोग अब भी प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हैं। नल-जल योजना के तहत कनेक्शन तो दिया गया, लेकिन वर्षों से एक बूंद पानी नहीं मिल पाया। ग्रामीणों ने बाढ़ राहत वितरण में भेदभाव का आरोप लगाया है। पॉलिथीन और राशन कार्ड वितरण में भी गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई हैं। सड़क, नाला और सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है, जिसके कारण जलजमाव और गंदगी आम समस्या बन गई है। बरियारपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत अखेराटोला वार्ड - 10, 12 और 13, जिसकी आबादी लगभग चार हजार है, विकास कार्यों की बदहाली और सरकारी योजन...