भागलपुर, अगस्त 13 -- प्रस्तुति: रणजीत कुमार ठाकुर/गौरव कुमार मिश्रा मुंगेर नगर निगम का वार्ड -33, घोषीटोला, करीब 15 हजार आबादी और 7 हजार मतदाताओं वाला क्षेत्र है, जो अब भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है। नाले की नियमित सफाई नहीं होने से जलजमाव की समस्या बनी रहती है। कई गलियां कच्ची हैं, जबकि पेयजल कनेक्शन होने के बावजूद पानी नहीं मिल रहा। स्ट्रीट लाइट, आवास योजना, स्वच्छता, सड़क मरम्मत, मतदान केंद्र की दूरी और बच्चों के लिए पार्क जैसी जरूरतें अधूरी हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम की लापरवाही और अव्यवस्था ने इन समस्याओं को और बढ़ा दिया है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नल-जल योजना के तहत कुछ घरों में पाइपलाइन और कनेक्शन तो दिए गए हैं, लेकिन अधिकांश जगह पानी की आपूर्ति नहीं हो रही। कई गलियों तक ...