भागलपुर, मई 22 -- आजादी के 76 वर्षों बाद भी यदि किसी क्षेत्र में पानी, सड़क, बिजली और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं नदारद हों, तो यह विकास की विफलता का जीवंत उदाहरण बन जाता है। मुंगेर जिला के अंतर्गत आने वाले जमालपुर के छोटी केशोपुर के निवासी आज भी इसी विडंबना को अपने अस्तित्व में जी रहे हैं। तीन वर्षों पूर्व नगर परिषद का गठन हुआ, उम्मीदें जगीं, पर जमीनी सच्चाई यह है कि यहां के लोग अब भी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्षरत हैं। हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान जमालपुर केशोपुर के निवासियों ने अपनी परेशानी बताई साथ ही नगर प्रशासन से इसके निदान की भी मांग की। 15 हजार आबादी है छोटी केशोपुर मोहल्ला की 05 हजार मतदाता हैं जमालपुर के केशोपुर में 06 सौ घरों में नहीं पहुंचा है नल का पानी 08 सौ घरों में पानी का कोई साधन नहीं है मौजूद संवाद के दौरान लोगों...