भागलपुर, फरवरी 14 -- जिले के अधिवक्ताओं की समस्या -- प्रस्तुति: रणजीत कुमार ठाकुर -- इंफोग्राफिक: 15 सौ अधिवक्ता कार्य करते हैं मुंगेर न्यायालय परिसर में 03 छोटे-बड़े हॉल एवं 40 चैंबर है अधिवक्ताओं के बैठने को 01 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष आमदनी है मुंगेर विधिज्ञ की संघ की -- इंट्रो : अधिवक्ता समाज के लोगों को न्याय दिलाते हैं लेकिन उनके हितों का संरक्षण नहीं हो पा रहा है। सरकार एवं बार काउंसिल उनकी समस्याओं तथा मांगों की ओर से आंख मूंदे है। मुंगेर कमिश्नरी मुख्यालय है। यहां कई जिलों के लोग व्यवहार न्यायालय में काम के लिए आते हैं। लोगों को न्याय दिलाने की प्रक्रिया में अधिवक्ता उनके साथ खड़े होते हैं। हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान अधिवक्ताओं ने बताया कि उनका आर्थिक भविष्य नहीं है। पेंशन की सुविधा नहीं है। दूसरे राज्यों में अधिवक्ताओं के लि...