पूर्णिया, सितम्बर 3 -- प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा बरियारपुर प्रखंड के घोरघट पंचायत अंतर्गत मुरला मुसहरी गांव की लगभग 1,400 की आबादी पिछले तीन महीनों से बाढ़ की मार झेल रही है। बाढ़ के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राहत और पुनर्वास की ठोस व्यवस्था न होने से ग्रामीण सड़क किनारे पन्नी डालकर गुजर-बसर करने को मजबूर हैं। गांव में अधूरी सड़कें, जल निकासी की कमी, बिजली की अनियमितता और शिक्षा की बदहाल व्यवस्था ने स्थिति और गंभीर बना दी है। सरकारी योजनाओं का लाभ भी यहां तक नहीं पहुंच पा रहा, जिससे सैकड़ों परिवार आज भी कच्चे घरों में रहने को विवश हैं। राशन वितरण में अनियमितता और आवागमन की सुविधा न होना ग्रामीणों की पीड़ा बढ़ा रहे हैं। करीब चार सौ मतदाता वाला मोहल्ला पिछले तीन महीनों से बाढ़ की चपेट में है। प्रशासन की ओर से राहत और पुनर...