भागलपुर, अगस्त 11 -- प्रस्तुति: रणजीत कुमार ठाकुर/गौरव कुमार मिश्रा जमालपुर नगर परिषद के वार्ड 30 और 32 की करीब 15 हजार आबादी और 7 हजार मतदाता अब भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। अधूरी जलापूर्ति, जर्जर सड़कें, नालों की सफाई में लापरवाही, बिजली व्यवस्था की बदहाली और राशन वितरण में अनियमितता यहां आम है। नशाखोरी, आवास योजना से वंचित गरीब परिवार और खेल मैदान का अभाव स्थिति को और गंभीर बना रहे हैं। लगातार शिकायतों के बावजूद समाधान न मिलने से नाराजगी बढ़ रही है। लोगों ने खुलकर अपनी समस्याएं बताईं और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की, ताकि सुविधाओं का लाभ पहुंचे और क्षेत्र की बदहाली दूर हो सके। सबसे बड़ी समस्या जलापूर्ति की है। वार्ड-30 के लगभग 250 और वार्ड-32 के करीब 165 घर अब भी नल-जल योजना से वंचित हैं। जहां कनेक्शन मिला है, वहां या तो पान...