भागलपुर, नवम्बर 21 -- -प्रस्तुति : गौरव कुमार मिश्रा धरहरा दक्षिण पंचायत के चौधरी टोला और दास टोला (वार्ड संख्या- 1 एवं 4) की लगभग 3300 और 1400 मतदाताओं वाले की आबादी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रही है। अधूरी सड़क, नालों की सफाई की कमी और जल निकासी की समस्या से जलजमाव व दुर्घटनाएं आम हैं। नल-जल योजना में पाइप लीकेज से गंदगी फैल रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय योजना में घोर अनियमितता के आरोप लगे हैं। कई पात्र परिवारों को अबतक आवास और शौचालय की राशि नहीं मिली। एलईडी लाइट, सामुदायिक शौचालय, पोषण आहार, लाइब्रेरी और खेल मैदान जैसी सुविधाओं का अभाव है। लगभग 50 स्ट्रीट लाइट की जरूरत होने के बावजूद व्यवस्था नहीं की गई है। इन दोनों टोलों के लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि ...