भागलपुर, दिसम्बर 8 -- -प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा धरहरा क्षेत्र के माताडीह पंचायत का वार्ड-13, जहां लगभग 650 मतदाता हैं, अभी भी विकास के मुख्यधारा से अलग-थलग पड़ा है। यहां रहने वाले अधिकतर लोग खेती-मजदूरी से जीवनयापन करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि, नल-जल योजना का लाभ तो अब मिलने लगा है, लेकिन नाले के अभाव में घरों का गंदा पानी खुले में बहता है। बरसात के दिनों में खेतों एवं घरों में पानी भर जाने से अक्सर विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है। यही नहीं, यहां सड़कों एवं गलियों की हालत भी बदतर है। कई गलियां आज भी कच्ची पड़ी हैं और दूसरे टोले में सड़क निर्माण का कार्य शुरू तक नहीं हुआ है। जहां सड़क बनी है, वहां अधूरे काम के कारण बारिश में बच्चों व बुजुर्गों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लगभग 45 परिवार ऐसे हैं जिन्हें अब तक प्रधानमंत्री...