भागलपुर, सितम्बर 21 -- प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा धरहरा प्रखंड के ईटवा पंचायत अंतर्गत राजवाड़ा गांव की लगभग 2500 की आबादी आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीवन गुजार रही है। नल-जल योजना, नाला-सड़क, आवास, शौचालय, शिक्षा और राशन जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ यहां तक नहीं पहुंच पाया है। सरकार और प्रशासन की ओर से विकास योजनाओं के कई दावे किए जाते हैं, लेकिन इन दावों की जमीनी हकीकत राजवाड़ा गांव की तस्वीर कुछ और ही बयान करती है। ग्रामीणों का कहना है कि विभिन्न योजनाओं के नाम पर सर्वे तो होते हैं, लेकिन उसके बाद न तो काम होता है और न ही स्थिति में कोई सुधार आता है। धरहरा प्रखंड अंतर्गत ईटवा पंचायत का राजवाड़ा गांव (वार्ड संख्या-1 और 2) आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में संघर्ष कर रहा है। लगभग 2500 की आबादी और करीब 800 मतदाताओं वाला यह गांव ...