पूर्णिया, अगस्त 9 -- प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा टेटियाबांबर प्रखंड के केसौहली पंचायत वार्ड-5 के महदेवा व बरसंडा गांव, करीब 2000 की आबादी और 200 वर्ष पुराने इतिहास के बावजूद बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। यहां विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है, बिजली का नंगा तार जानलेवा खतरा बना है। नल-जल योजना का पानी गंदा व अपर्याप्त है, गलियां व सार्वजनिक भवन अधूरे हैं। आवास, राशन कार्ड, वोटर आईडी, पेंशन व रोजगार जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ भी अधिकांश पात्रों तक नहीं पहुंच पाया है। शिक्षा, आधारभूत ढांचा और योजनाओं के क्रियान्वयन में उपेक्षा ने ग्रामीणों का जीवन मुश्किल बना दिया है। टेटियाबांबर प्रखंड के केसौहली पंचायत के वार्ड -5 अंतर्गत महादेवा और बरसंडा गांव, लगभग 2000 की आबादी और करीब 700 मतदाताओं के बावजूद आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। क...