भागलपुर, नवम्बर 13 -- -प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा मुंगेर जिले के हेमजापुर, बाहाचौकी और शिवकुंड पंचायत क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद चिंताजनक है। लगभग 35 हजार आबादी और 21 हजार मतदाताओं वाले इस क्षेत्र में सड़कों की जर्जर हालत और यातायात नियंत्रण की कमी से दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। दूसरी ओर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में संसाधनों की भारी कमी है, जिससे घायलों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता। एम्बुलेंस सुविधा और डॉक्टरों की अनुपलब्धता के कारण अक्सर मरीजों की हालत बिगड़ जाती है। लोगों को मामूली इलाज के लिए भी दूरदराज के अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। यह स्थिति क्षेत्र में जीवन और जनसुरक्षा दोनों के लिए खतरा बन चुकी है। मुगेर जिले के हेमजापुर, बाहाचौकी एवं शिवकुंड पंचायत क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं लगातार ...