भागलपुर, सितम्बर 17 -- प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा असरगंज चरसा गोदाम वार्ड-2 (मानीकपुर पंचायत, प्रखंड तारापुर) की लगभग दो हजार की आबादी आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। यहां नल-जल योजना बंद पड़ी है, सड़कें अधूरी हैं और नाली एवं सफाई व्यवस्था का नामोनिशान तक नहीं है। स्ट्रीट लाइट व आंगनबाड़ी केंद्र की कमी ने ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। कई परिवार आवास और शौचालय योजना से भी वंचित हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली ने हालात और खराब कर रखे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत और आश्वासन की प्रक्रिया जारी है, लेकिन किसी भी स्तर पर ठोस पहल नहीं हुई। ग्रामीणों ने साफ कहा कि विकास कार्यों को लेकर सरकार और प्रशासन की उदासीनता ने उनका जीवन दूभर कर दिया है। मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत असरगंज चरसा गोद...