भागलपुर, मई 5 -- मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड का बाजार एक प्रमुख स्थानीय व्यापारिक केंद्र है, जो लगभग एक किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है। यह बाजार 21 गांव और 11 पंचायतों के लोगों की आर्थिक धुरी है। यहां हर महीने लगभग 200 करोड़ रुपये का व्यापार होता है। इसके बावजूद यह बाजार एवं यहां के व्यापारी अनेक आधारभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे है। स्थानीय व्यापारी और आम लोग बाजार को नगर परिषद में शामिल करने और इसे चैंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षण में लाने की मांग कर रहे हैं। उनकी समस्याओं एवं मांगों को लेकर उनके साथ धरहरा बाजार में ही हिन्दुस्तान द्वारा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने अपनी बातें खुलकर रखीं। 01 किलोमीटर से अधिक के दायरे में फैला धरहरा बाजार 21 गांवों एवं 11 पंचायतों के लोगों का है व्यापारिक केंद्र 02 सौ 50 से अधिक हैं विभ...