भागलपुर, दिसम्बर 31 -- - प्रस्तुति : गौरव कुमार मिश्रा मुंगेर नगर निगम का वार्ड -23 (शादीपुर-दिलावरपुर) आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है। पानी, सड़क, नाला, शौचालय, आवास, आंगनबाड़ी और प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत जरूरतें अधूरी हैं। नल-जल योजना वार्ड में विफल साबित हुई है, करीब 100 घरों में अब तक कनेक्शन नहीं मिला, वहीं कई इलाकों में आने वाला पानी दूषित है। 2018 में बने सामुदायिक शौचालय की स्थिति जर्जर है, जो अब असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है। करीब 30 एलईडी लाइट बंद होने से गलियां अंधेरे में है और सड़क-नाला निर्माण की मांगें वर्षों से लंबित हैं। तीन आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवनों में चल रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन ठोस पहल करे तो अतिक्रमित भूमि पर सब्जी मंडी और उप-स्वास्थ्य केंद्र बनाकर विकास की नई दिशा...