भागलपुर, दिसम्बर 24 -- - प्रस्तुति : रणजीत कुमार ठाकुर/गौरव मिश्रा मुंगेर नगर निगम का वार्ड -12 (तोपखाना बाजार) प्रशासनिक, धार्मिक और स्वास्थ्य संस्थानों से सम्पन्न होने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं की गंभीर कमी से जूझ रहा है। कोतवाली थाना, सदर अस्पताल, जामा मस्जिद और सेवा सदन जैसे प्रमुख संस्थान इस वार्ड में हैं, फिर भी पानी, सड़क, सीवरेज और प्रकाश व्यवस्था बदहाल है। नल-जल योजना की शुरुआत यहीं से हुई थी, लेकिन जलापूर्ति ठप है। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त है और शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। सड़कों की मरम्मत 2008 के बाद नहीं हुई, सीवरेज अधूरा है और बरसात में जलजमाव आम समस्या है। स्ट्रीट लाइट और बिजली के खंभों की कमी से कई गलियां अंधेरे में डूबी रहती हैं। अतिक्रमण और नशाखोरी ने वार्ड की सामाजिक व्यवस्था पर खतरा बढ़ा दिया है। प्रशासनिक उ...