भागलपुर, दिसम्बर 3 -- हवेली खड़गपुर का डाक बंगला मार्केट आज अव्यवस्था, अतिक्रमण, सफाई की कमी और सुरक्षा संकट से त्रस्त है। अधूरा निर्माण, रोशनी की समस्या और टोटो स्टैंड की अव्यवस्थित व्यवस्था ने मार्केट की कार्यक्षमता एवं सुंदरता दोनों को प्रभावित किया है। स्थानीय दुकानदार तत्काल सुधार और प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। उन्होंने अपनी समस्याएं एवं मांगों को बोले मुंगेर अभियान के तहत आयोजित संवाद कार्यक्रम में खुलकर रखा। हवेली खड़गपुर स्थित डाक बंगला मार्केट में लगभग 76 दुकानें हैं, लेकिन अतिक्रमण की समस्या ने पूरे परिसर को जकड़ रखा है। दुकान संख्या 29, जो रीता देवी के नाम आवंटित है, उसके आगे झोपड़ी बनाकर प्लास्टिक जलाकर खाना बनाया जा रहा है। इससे वायु प्रदूषण के साथ-साथ मुख्य गेट तक अतिक्रमण फैल गया है, जिससे ग्राहकों का प्रवेश बाध...