कटिहार, जून 17 -- प्रस्तुति: नवीन कुमार झा/अमरेन्द्र कुमार कहा जाता है कि भारत गांवो का देश है,भारत की आत्मा गांव में बसती है। लेकिन देश की आत्मा कहे जाने वाले गांव में आजादी के76 साल बाद भी कई बुनियादी समस्याएं आम जनों के लिए परेशानियों का सबक बना हुआ है। जमालपुर प्रखंड की इटहरी पंचायत के इटहरी गांव में अब भी कई ऐसे बुनियादी समस्याएं हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी एन एच 80 तथा हाईवे पर पहुंचने के लिए समुचित सड़क की व्यवस्था नहीं है, जो सड़कें उपलब्ध है उसे पर बड़ा वाहनों का आवागमन सही रूप में नहीं हो पता है। जिसके कारण यहां के लोगों को घर वह मकान बनाने मे ंरॉ मैटेरियल लाने में काफी खर्च करना पड़ता है। इतना ही नहीं गांव की कई सड़कों पर गर्मी के मौसम में भी जल जमाव की स्थित...