भागलपुर, मई 5 -- बोले मुंगेर: शिव कुंड पंचायत के लोगों की परेशानी प्रस्तुति: रणजीत कुमार ठाकुर/गौरव कुमार मिश्रा शिवकुंड पंचायत, जो बिहार के मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 80 के किनारे स्थित है, विकास की दौड़ में अब भी काफी पीछे छूटा हुआ है। लगभग एक 10,000 की आबादी वाली इस पंचायत में 11 वार्ड हैं और लगभग 6000 मतदाता हैं। क्षेत्र की एक बड़ी आबादी आजीविका के लिए अन्य प्रदेशों में पलायन कर चुकी है। यह पंचायत आज भी बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी से जूझ रहा है, जिससे यहां के निवासी रोजमर्रे की जरूरत के लिये संघर्ष कर रहे हैं। उनकी जिंदगी के संघर्ष को लेकर वहां के वार्ड नंबर- 3 में लोगों से हिन्दुस्तान द्वारा संवाद किया गया, जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया। समस्याएं और उपेक्षा की स्थिति: संवाद में यहां के निवासियों...