भागलपुर, जून 26 -- प्रस्तुति : नवीन कुमार झा / अमरेन्द्र कुमार सदर प्रखंड की शंकरपुर पंचायत का शंकरपुर गांव एक ऐसा गांव है, जहां बड़ी संख्या में पढ़े-लिखे लोग हैं। यहां के कई निवासी नौकरी-पेशा में हैं और देश के विभिन्न हिस्सों में रहते हैं। हालांकि गांव का विकास बीते वर्षों में काफी तेजी से हुआ है, लेकिन आज भी यहां रहने वाले ग्रामीणों को कई बुनियादी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शंकरपुर गांव में लगभग 3,500 घर हैं, जिसकी आबादी करीब 16,000 है और इनमें 9,000 से अधिक मतदाता हैं। गांव के अधिकांश लोग नौकरी के अलावा पशुपालन और खेती पर निर्भर हैं। बावजूद इसके, ग्रामीणों को साल भर किसी न किसी समस्या से जूझना पड़ता है। यह बातें हिन्दुस्तान के बोले मुंगेर संवाद में उभर कर सामने आईं। मुंगेर सदर प्रखंड की शंकरपुर पंचायत के शंकरपुर गांव में जहां ए...