भागलपुर, जुलाई 24 -- प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा/रणजीत कुमार ठाकुर इटहरी पंचायत के वार्ड 16 में स्थित विजय नगर गांव जमालपुर प्रखंड का घनी आबादी वाला क्षेत्र है। जो आज भी बुनियादी सुविधाओं जूझ रहा है। जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण पूरे गांव में हर साल भर जल जमाव की स्थिति रहती है। गंदे पानी की वजह से बीमारियों का खतरा बना रहता है। वहीं पंचायत भवन जर्जर हो चुका है। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। बिजली एवं स्वच्छ पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं नदारद हैं। वादों से लोग आजिज आ चुके हैं क्योंकि विकास की किरण अबतक इस इलाके तक नहीं पहुंची है। जमालपुर प्रखंड अंतर्गत ईटहरी पंचायत का वार्ड 16 विजय नगर गांव है। सड़क, बिजली और पानी की समस्या से गांव निकल नहीं पाया। लगभग 3000 की आबादी और 1500 मतदाताओं वाला यह गांव आज भी बदहाल है। सड़कें, जलजम...