भागलपुर, जुलाई 6 -- प्रस्तुति : नवीन कुमार झा / अमरेन्द्र कुमार जिले के बरियारपुर प्रखंड स्थित करहरिया पंचायत के खड़िया गांव में दो दशकों में कुछ विकास कार्य जरूर हुए हैं, लेकिन आज भी ग्रामीण कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। शिक्षा और चिकित्सा सेवा की कमी, पंचायत सरकार भवन का अभाव, और महादलित परिवारों को अब तक आवास पर्चा नहीं मिलना प्रमुख समस्याएं हैं। कच्ची सड़कों के कारण पहले आवागमन मुश्किल था, अब अन्य सुविधाओं की कमी ग्रामीणों को परेशान कर रही है। जिम्मेदारों की संवेदनहीनता के कारण समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई हैं। यह बातें हिन्दुस्तान के 'बोले मुंगेर' संवाद के दौरान उभर कर सामने आईं। बरियारपुर प्रखंड की करहरिया दक्षिणी पंचायत का एक ऐसा सुदूर गांव खड़िया, जहां दो दशक पहले बाहरी लोगों को जाने के लिए सौ बार सोचना पड़ता था। लेकिन परिस्थितिय...