भागलपुर, जुलाई 7 -- प्रस्तुति : नवीन कुमार झा / अमरेन्द्र कुमार सदर प्रखंड की नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत के रामदिरी गांव में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। पहाड़ पर बसे लगभग 350 परिवारों के लिए सबसे बड़ी समस्या स्कूल की है। जमीन नहीं होने से भवन नहीं बन पाया है, जिससे बच्चों को दूसरे गांव जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है। गर्मियों में पानी की किल्लत भी गंभीर समस्या है। पहाड़ पर बसे होने के कारण आधी आबादी को पानी के लिए जूझना पड़ता है। पहाड़ उत्खनन बंद होने से कई लोग पलायन कर गए हैं। नाले की सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर बहता है। ग्रामीणों ने समाधान की मांग की है। यह बातें हिन्दुस्तान संवाद के दौरान उभर कर सामने आईं। मुंगेर सदर प्रखंड की नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत के रामदिरी गांव में लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी पर...