भागलपुर, जून 9 -- प्रस्तुति: रणजीत कुमार ठाकुर/अमरेंद्र कुमार मुंगेर नगर निगम के वार्ड आठ के अंतर्गत आने वाले वासुदेवपुर, मोगल बाजार, जेड़ बहेरा, केमखा, सुंदरपुर, बंसगढ़ा एवं नयागांव जैसे घनी बसावट में लोग बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। लगभग 16,000 की आबादी और 4,500 मतदाताओं वाला यह क्षेत्र प्रशासनिक उपेक्षा और अधूरी योजनाओं का शिकार बना हुआ है। पेयजल संकट, अधूरा सीवरेज, जर्जर सड़कें, खराब स्ट्रीट लाइटें, सुरक्षा का अभाव, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव और बढ़ता नशाखोरी, यहां की प्रमुख समस्याएं हैं, जो स्थानीय प्रशासन की असफलता को उजागर करती हैं और विकास की पोल खोल रही हैं। इसको लेकर यहां के लोगों के साथ हिंदुस्तान संवाददाता द्वारा संवाद किया गया, जिसमें उन्होंने अपनी पीड़ा हमारे समक्ष रखा। सुचारू रूप से हो पानी की सप्लाई...