भागलपुर, जून 1 -- मुंगेर के शादीपुर मोहल्ले के लोगों की समस्या: शादीपुर, मुंगेर नगर निगम के अंतर्गत आने वाला ऐसा मोहल्ला है, जो दो वार्डों में बंटा हुआ है। यहां बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी और प्रशासनिक उदासीनता स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। यहां की जनता पानी, सड़क, सीवरेज, बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए आज भी संघर्ष कर रही है। नगर निगम की लापरवाही और योजनाओं में व्याप्त अनियमितताओं ने जनता को केवल समस्याओं के दलदल में धकेला है। ऐसे में यहां की समस्याओं को लेकर यहां के निवासियों के साथ हिन्दुस्तान संवाददाता द्वारा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने खुलकर अपनी समस्याओं को रखा। शादीपुर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में लोगों ने बताया कि यह मोहल्ला दो वार्डों, 23 एवं 24 में बंटा हुआ है। यहां की कुल आबादी लगभग 20,000 है और य...