भागलपुर, जून 28 -- प्रस्तुति : नवीन कुमार झा / अमरेन्द्र कुमार जमालपुर प्रखंड की इटहरी पंचायत के विजयनगर गांव में अब भी कई ऐसी बुनियादी समस्याएं बनी हुई हैं, जिनसे ग्रामीणों को प्रतिदिन काफी परेशानियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 100 घर ऐसे हैं जहां नल-जल योजना के तहत अब तक पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई है, जिससे लोगों को भारी कठिनाई होती है। गांव एनएच 80 से सटा हुआ है, लेकिन मोड़ पर हाईमास्ट लाइट की सुविधा नहीं होने के कारण रात में दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। गांव में अब तक एक भी सोलर लाइट नहीं लगाई गई हैै। यह बातें हिन्दुस्तान के बोले मुंगेर संवाद के दौरान उभर कर सामने आईं। जहां समाधान की मांग की गई। ग्रामीणों का कहना था कि गांव की सभी गलियां कच्ची हैं और नालियों की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश के समय जलजमा...