भागलपुर, दिसम्बर 14 -- टिकारामपुर पंचायत के लोगों की समस्याएं प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा मुंगेर सदर प्रखंड की टिकारामपुर पंचायत के वार्ड संख्या-14 के अंतर्गत लक्ष्मीपुर बिंद टोली आज भी शिक्षा, बिजली, पानी, आवास और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। करीब 2500 की आबादी वाला यह मोहल्ला सरकारी योजनाओं के कागजी दावों और जमीनी हकीकत के बीच फंसा हुआ है। पंचायत टिकारामपुर के वार्ड संख्या-14 स्थित लक्ष्मीपुर बिंद टोली की स्थिति विकास के दावों की पोल खोलती नजर आती है। लगभग 2500 की आबादी, 600 मतदाता और 60 घरों वाला यह मोहल्ला आज भी बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह वंचित है। यहां के अधिकांश घर फूस के बने हुए हैं और केवल एक परिवार को ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सका है। शेष परिवार आज भी झोपड़ियों में जीवन गुजारने को मजबूर हैं। यहां शिक्ष...