भागलपुर, नवम्बर 24 -- जमालपुर, बड़ी दरियापुर लगभग 10000 की आबादी और 4000 मतदाताओं वाला मोहल्ला है। इसे जमालपुर का हृदयस्थल माना जाता है, लेकिन विडंबना यह है कि, यहां की मूलभूत सुविधाएं बदहाल स्थिति में हैं। जुबली वेल चौक, जो आवागमन का मुख्य केंद्र है, अतिक्रमण का शिकार हो चुका है। प्रशासनिक पदाधिकारियों की रोजाना मौजूदगी के बावजूद समस्या जस-की-तस बनी हुई है। लोगों ने बताया कि, यहां सड़क और नाले की स्थिति सबसे चिंताजनक है। मोहल्ले की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं, वहीं नाले टूटे हुए हैं एवं जाम पड़े हैं। बरसात के दिनों में तो यह स्थिति जलजमाव का बड़ा कारण बनता है। वहीं, साफ-सफाई की उचित व्यवस्था भी यहां नहीं है, जिससे मोहल्ला संक्रमण का शिकार हो रहा है। डोर-टू-डोर कचरा उठाव कभी-कभी ही होता है। दुर्गा स्थान के बगल की सड़क पर ही कचरे ड...