पूर्णिया, जुलाई 16 -- प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा जिले के बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत हरिणमार और झौवाबहियार पंचायतों के ग्रामीण आक्रोशित हैं। टूटी हुई बिचली पुल और अधूरी विकास योजनाओं के खिलाफ अब गांव के लोग पुल की मांग को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं। 50,000 की आबादी और 20,000 से अधिक मतदाताओं वाले इस क्षेत्र के लोगों को रास्ते के लिए परेशान होना पड़ता है। बोले हिन्दुस्तान संवाद के तहत इलाके के लोगों ने अपनी बात बेबाकी से रखी। बोले, सड़क और पुल का निर्माण करना बहुत जरुरी है। मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड में गंगा के उसपार स्थित हरिणमार एवं झौवा बहियार पंचायत जिसकी आबादी लगभग 50,000 है। यहां 4,000 घर एवं 20,000 मतदाता हैं। आज भी सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पीने का पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यहां 19 गांव हैं जो हरिणमार से झौवाबहियार ...