भागलपुर, मई 12 -- किसानों को सिंचाई की परेशानी प्रस्तुति: रणजीत कुमार ठाकुर/गौरव कुमार मिश्रा एक समय था जब बिहार का तारापुर विधानसभा क्षेत्र अपनी उपजाऊ भूमि और भरपूर धान की पैदावार के कारण 'धान का कटोरा' कहा जाता था। लेकिन, आज यह पहचान धीरे-धीरे धुंधली होती जा रही है। बड़ुआ और बेलहरणी जैसी नदियां जो इस क्षेत्र के सिंचाई के मुख्य साधन थीं और कभी किसानों के लिए वरदान थीं, आज सरकारी उदासीनता, बालू माफियाओं की मनमानी और प्रशासनिक लापरवाही के कारण अभिशाप बन गई हैं। सिंचाई के साधन की दुर्दशा को लेकर यहां के किसानों के साथ हिंदुस्तान द्वारा संवाद किया गया जिसमें उन्होंने अपनी समस्याओं एवं मांगों को हमारे समक्ष रखा। 'धान का कटोरा' कहलाने वाला तारापुर विधानसभा तरसा सिंचाई के पानी को: तारापुर विधानसभा क्षेत्रों में किसानों की दुर्दशा दिन-ब-दिन बढ़त...