भागलपुर, जुलाई 13 -- प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा मुंगेर जिले की गंगटा पंचायत अंतर्गत बारा और वासुदेवपुर गांव (वार्ड संख्या- 3 एवं 4) की स्थिति बदहाल है। यहां सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। लगभग 4000 की आबादी और 1122 मतदाताओं वाला ये दोनों गांव बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। गांव में वर्षों पूर्व बना नाला अधूरा पड़ा है, जिससे जल निकासी की गंभीर समस्या बनी हुई है। सड़कें टूट चुकी हैं, प्राथमिक विद्यालय की हालत जर्जर है और उच्च शिक्षा की व्यवस्था नहीं के बराबर है। नल-जल योजना विफल साबित हो रही है। गांव में स्ट्रीट लाइट भी नहीं है। एक तरह से देखें तो गांव मुख्य धारा से दूर हो गया है। बारा- वासुदेवपुर गांव में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। यहां पर विकास के सिर्फ वादे किए गए लेकिन विकास को लेकर कभी गंभीरता नहीं दिखाई गई। गांव के...