भागलपुर, सितम्बर 7 -- बोले मुंगेर: न नल से मिला जल, न आवास योजना का मिला लाभ बोले मुंगेर: न नल से मिला जल, न आवास योजना का मिला लाभ हेमजापुर चांद टोला के लोगों की समस्याएं: प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड अंतर्गत हेमजापुर पंचायत के चांद टोला (वार्ड 1, 2 एवं 3) के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। खेती में महंगे दाम पर खाद मिलने और फसल क्षति मुआवजा न मिलने से किसान कर्ज में डूबे हुए हैं। नल-जल योजना, जल निकासी, सड़क, सफाई और बाढ़ राहत जैसी योजनाएं अधूरी हैं। कई परिवार अब भी खपड़ा मकान में रहते हैं और आवास योजना का लाभ नहीं पा सके हैं। बिजली, सोलर लाइट और पशु चिकित्सा सुविधा का अभाव है। इन समस्याओं के कारण लोग भारी संख्या में पलायन कर रहे हैं। ऐसे में, यहां के लोगों ने हिन्दुस्तान के संवाद कार्यक्रम में अपनी समस...