भागलपुर, अप्रैल 28 -- मुंगेर के निबंधन कार्यालय, कातिबों एवं जरूरतमंदों की समस्या: प्रस्तुति: रणजीत कुमार ठाकुर/गौरव कुमार मिश्रा सन् 1817 ईस्वी में स्थापित मुंगेर निबंधन कार्यालय आज 208 वर्षों के लंबे सफर के बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। यहां कार्यरत लगभग 35 निबंधित कातिब पीढ़ी दर पीढ़ी सेवा कर रहे हैं, लेकिन उनके लिए आज तक बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं हो सकी है। अंग्रेजों के जमाने में बने पुराने शेड के नीचे, जिससे होकर अंग्रेज न्यायाधीश पैदल आते जाते थे, या खुले आसमान के तले बैठकर कार्य करना उनकी एवं यहां आने वाले जरूरतमंदों की मजबूरी बन गई है। ऐसे में उनकी समस्याओं को लेकर निबंधन कार्यालय परिसर में ही के साथ हिंदुस्तान संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसमें उन्होंने अपनी समस्याओं को खुलकर हमारे समक्ष रखा। पानी और बिजली का घोर ...