भागलपुर, अगस्त 26 -- शादीपुर यादव टोला के लोगों की परेशानी प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-23, शादीपुर यादव टोला की करीब 12 हजार की आबादी आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। नल-जल योजना का कनेक्शन मिलने के बावजूद महीने में मुश्किल से कुछ ही दिन पानी की आपूर्ति हो रही है, वहीं चापाकल भी महीनों से बंद पड़ा है। आधी-अधूरी सड़क और नाली निर्माण बरसात में जलभराव को न्योता देते हैं। करीब 50 परिवार अब भी कच्चे मकानों में रह रहे हैं, जिन्हें पीएम आवास योजना से वंचित रखा गया है। 15 एलईडी खराब रहने से मोहल्ला रात में अंधेरे में डूब जाता है। बच्चों के खेलने का मैदान तक अतिक्रमित हो चुका है और न ही लाइब्रेरी या पार्क की सुविधा उपलब्ध है। कुल मिलाकर यह इलाका सरकारी दावों और योजनाओं की पोल खोलता हुआ विकास से कोसों दूर है।ऐसे ...