भागलपुर, जुलाई 22 -- चिरैयाबाद के निवासियों की परेशानी: प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा चिरैयाबाद गांव आज भी विकास से दूर है। लगभग 3500 की आबादी और 1275 मतदाताओं वाले इस गांव में चार पंचवर्षीय योजनाओं से सड़क नहीं बनी। सड़क बनी, जलनिकासी की व्यवस्था ना होने से ग्रामीण परेशान हैं। नल-जल, आवास, शौचालय, स्वास्थ्य, शिक्षा और युवाओं के विकास से जुड़ी योजनाएं केवल कागजों पर सिमट कर रह गई हैं। पंचायत प्रतिनिधियों की निष्क्रियता और प्रशासनिक उदासीनता के चलते गांव की तस्वीर आज भी वैसी ही है जैसी दशकों पहले थी। बोले हिन्दुस्तान संवाद में गांव के लोगों ने मांग की है कि जो जरुरी विकास है वह गांव में किया जाए। मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत चिरैयाबाद गांव की वर्तमान स्थिति सरकारी योजनाओं की विफलता का प्रमाण है। 3500 की आबादी और 1275 मतदाताओं वाल...