पूर्णिया, जून 19 -- प्रस्तुति: नवीन झा/अमरेन्द्र कुमार खलीफा टोला चकहासिम गांव में आजादी के 76 साल बाद भी कई बुनियादी समस्याएं आमजनों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है। सदर प्रखंड की श्रीमतपुर पंचायत के चकहासिम गांव में अब भी कई ऐसी बुनियादी समस्याएं हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या पानी की है, एक ही जलमीनार से बड़ी आबादी के बीच पानी पहुंचाए जाने की व्यवस्था के कारण अधिकांश घरों में समुचित पानी नहीं मिलता है। 40 से 50 घरों के लिए बिजली पोल की व्यवस्था नहीं की गई है। इसके कारण यहां के लोगों को दूर से बिजली का तार लाना पड़ता है। गांव में बड़ा नाला कच्ची रहने के कारण सड़ांध की समस्या है। इसके कारण लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। गांव का अब भी 50 परिवार शौचालय की...