भागलपुर, सितम्बर 14 -- हसनगंज वार्ड 43 के लोगों की परेशानी प्रस्तुति: रणजीत कुमार ठाकुर/गौरव कुमार मिश्रा मुंगेर नगर निगम अंतर्गत हसनगंज मोहल्ले के वार्ड संख्या- 43 की लगभग 13 हजार की आबादी आज भी पानी, सीवरेज, सड़क, नाला, रोशनी, स्वास्थ्य केंद्र और योजनाओं के लाभ से वंचित है। अधूरी नल-जल एवं सीवरेज योजना, गलियों में सड़क एवं नाले का अभाव, खराब एलईडी लाइटें, खेल मैदान एवं स्वास्थ्य सुविधा अभाव आदि समस्याएं यहां के लोगों को प्रभावित कर रही हैं। इसके साथ ही, पीएम आवास और राशन कार्ड वितरण में अनियमितता से लोग परेशान हैं। ऐसे में, यहां के लोगों के साथ यहां की समस्याओं को लेकर हिन्दुस्तान संवाददाता द्वारा संवाद कार्यक्रम किया गया जिसमें लोगों ने खुलकर समस्याओं को रखा। मुंगेर नगर निगम अंतर्गत हसनगंज मोहल्ले के वार्ड संख्या- 43 की आबादी लगभग 13 ह...